डीएएसएफआई ने जताया रोष , सौंपा ज्ञापन
#JusticeforDeltaMegh and #justiceforGhenary #DASFI
छात्र संगठन डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट अॉफ इण्डिया (डीएएसएफआई) सीकर ने डेल्टा मेघवाल हत्याकाण्ड के विरोध में रोष जताया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
जिला अध्यक्ष जितेन्द्र देवठिया ने बताया कि संगठन राज्यव्यापी आंदोलन के तहत संगठन ने आज ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली,रामचन्द्र रामपुरा,प्रदीप बेरी, अशोक रामपुरा, राकेश देवठिया,विधाधर भढाढर व पवन नाईक इत्यादि थे.
dasfi नागौर द्वारा डेल्टा हत्याकांड के विरोध में नागौर कलेक्टर को आज ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष् भोमाराम गुणपाल, नगाराम, मनोहरलाल, डॉ. अमृतलाल सामरिया, सुरेश रातंगा, दिनेश गर्वा, दीपेंद्र गोयल समेत dasfi नागौर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।